Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने शादी करने जा रहे दूल्हे को पहुंचाया हवालात
हनुमना पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को दबोचा, शादी का प्रलोभन देकर करता रहा किशोरी का शारीरिक शोषण
मऊगंज। पुलिस ने बीती शाम बलात्कार के आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिा। आरोपी ने एक किशोरी के साथ बलात्कार किया था और बाद में उससे शादी करने से मना किया। एक दिन पहले उसकी बारात जाने वाली थी लेकिन बारात पहुंचने के पहले ही पुलिस ने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां कर रखी थी लेकिन सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए।
बताया गया है कि पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को शादी करने से पहले ही उठा लिया। देवेन्द्र कुमार साकेत पिता गोपाल दास साकेत 25 साल साकिन रधुनाथगढ़ थाना हनुमना के विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण कायम था। उसने एक किशोरी को शादी का झांसा दिया था और काफी समय से उसके साथ बलात्कार करता रहा।
जब पीड़िता शादी करने करने के लिए बोलती तो वह टाल जाता था। वह युवती को गुमराह करके चोरीछिपे दूसरी जगह शादी कर रहा था। इस बारे में जब युवती को दूसरे लोगों से पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने युवक को शादी करने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया।
बताया गया है युवती ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया। घटनाकारित करने वाले आरोपी की 18 मई को बारात जानी थी जिसकी जानकारी फरियादिया ने पुलिस को दी।
बीती शाम उसकी बारात जा रही थी और वह सेहरा बांधकर शादी करने जा रहा था।
सूचना पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने रास्ते में घेराबंदी कर दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया। उसमें सवार दूल्हे को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। सोमवार को उसको न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
इनका कहना है-
एक युवक की शादी हो रही थी जिसके विरुद्ध युवती ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम किया गया। घटनाकारित करने वालो आरोपी की शादी थी जिसको बारात जाने से पहले ही पकड़ लिया गया। सोमवार को उसको न्यायालय में पेश कर दिया गया जिस पर न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया है।
-अनिल कांकड़े, टीआई हनुमना