Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने 12 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

पांच पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी

 

मऊगंज। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 12 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनुमना जगदीश राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज रामकुशल मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हनुमना अरुण कुमार त्यागी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज महेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नईगढ़ी हेमंत त्रिपाठी, बीईओ नईगढ़ी हिन्छलाल वर्मा, बीईओ मऊगंज शत्रुघ्न मिश्रा, बीईओ हनुमना देवेन्द्र मिश्रा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सविता श्याम परस्ते, रविशंकर पाण्डेय, शंखधर त्रिपाठी एवं कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग अजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 


पांच पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने पाँच पटवारियों की एक-एक वेतनृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित की है। फार्मर रजिस्ट्री एवं गिरदावरी में अपेक्षित प्रगति न होने पर पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है। 


यशोदानंदन दीपांकर पटवारी हल्का हर्दिहाई, सौखीलाल कोल पटवारी हल्का कुशहा एवं अरुणेन्द्र कुमार पाण्डेय पटवारी हल्का हटवाचक्र की वेतनवृद्धि फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न होने पर रोकी गई है। जबकि प्रदीप मिश्रा तत्कालीन पटवारी हल्का बहुती वर्तमान हल्का महौता एवं संतोष कुमार द्विवेदी पटवारी हल्का पैपखार की वेतनवृद्धि गिरदावरी न करने पर रोकी गई है।