Mauganj News: मऊगंज में तेंदुआ की दहशत, बारह खरगोश का किया शिकार; दरवाजा बंद कर भागे लोग

मऊगंज जिले के पचपहरा गांव में घंटों दहशत में रहे लोग, जंगल से गांव में घुसा

 

मऊगंज। बीती रात एक तेंदुए के घर में घुसने से लोग दहशत में आ गए। संयोग अच्छा था कि उस समय कमरे में कोई नहीं था जिसकी वजह से तेंदुए ने वहां मौजूद खरगोश को अपना भोजन बना लिया। सूचना आनन-फानन में वन विभाग की टीम स्पाट में पहुंची। तेंदुए को बेहोश करके उसको पकड़ा और बाद में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि आसपास के जंगलों से तेंदुआ गांव में आ गया था।

बताया गया है कि बीती रात एक व्यक्ति के घर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। ग्राम पचपहरा थाना मऊगंज में रहने वाले रमेश साकेत के घर में बीती रात तेंदुआ घुस गया था। रात में घर वाले दूसरे कमरे में थे और तेंदुआ घर एक कमरे में दाखिल हो गया जिसमें पीड़ित के पाले हुए खरगोश मौजूद थे। कमरे में घूम रहे 12 खरगोश को तेंदुआं ने अपना भोजन बना लिया और एक खरगोश पिंजड़े के अंदर था जिसका शिकार तेंदुआ नहीं कर पाया। घर वालों ने समझदारी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया जिससे तेंदुआ कमरे के अंदर ही फंस गया। 


बताया गया है कि तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। 12 खरगोश खाकर तेंदुृआ पलंग के नीचे आराम कर रहा था। रात में मुकुंदपुर से डाक्टर सहित अन्य स्टाफ की एक टीम आई। टीम ने ट्रंकलाइज्ड करने के उपरांत तेंदुए केा पकड़ा है। तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की गई और उसके बाद तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा गया। उसके पकड़े जाने के उपरंात गांव के लोगों ने भी चेन की सांस ली। लोगों ने बताया कि यह गांव जंगल से घिरा हुआ है और किसी जंगल से ही तेंदुआ गांव में आया है जो उनके घर में खरगोश देखकर घुस गया।


जांच के उपरांत जंगल में छोड़ा
रात में वन विभाग के डाक्टर भी मुकुंदपुर से आए थे। डाक्टर ने तेंदुए की जांच की और जांच में वह स्वस्थ्य मिला। वह काफी कम उम्र का तेंदुआ था जो शायद अपने कुनबे से भटक गया है। रात में वन विभाग के अधिकारी उसको जंगल में छोड़ने के लिए ले गए। उसे जंगल में सुृरक्षित छोड़ दिया गया है।


इनका कहना है-
पचपहरा गांव में एक तेंदुआ घुस गया था जिसको रात में वन विभाग की टीम ने आपरेशन चलाकर पकड़ा है। उसको ट्रंकलाइज्ड करके बेहोश किया गया और उसे पकड़कर सुरक्षित ढंग से जंगल में छोड़ा गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसने पीड़ित के घर के खरगोश का भी शिकार किया था।
-अम्बिकेश मिश्रा, बीट प्रभारी वन विभाग