Mauganj News: मऊगंज में नशे की हालत में जीप चालक ने सोते समय बारातियों को कुचला, चार जख्मी
घायलों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
मऊगंज। रात में नशे की हालत में जीप चालक ने सोते समय बारातियों को कुचल दिया। जीप की चपेट में आकर चोर लोग जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जाचं में लिया है।
बताया गया है कि नशे की हालत में चालक ने चार लोगों को कुचल दिया। तड़ौरा थाना लौर से बारात पन्नी थाना मऊगंज आई थी। रात में बारात में शामिल होने आए तीन लोग कार्यक्रम स्थल में सो रहे थे। उसी समय शराब के नशे में धुत्त एक बोलेरो चालक ने लापरवाहीपूर्वक बैक किया और सो रहे लोगों को कुचल दिया जिससे चार लोग उसकी चपेट में आकर जख्मी हो गए।
घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आरोपी चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बोलेरो के नीचे से बाहर निकाला और उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए।
बताया गया है कि जो लोग दुर्घटना में जख्मी हुए थे उनमें भानू कोल 35 साल निवासी सीतापुर, अवधेश कोल 18 साल सनिवासी बिझौली सुकलान, राजकुमार कोल 35 वर्ष निवासी सीतापुर, मुनिराज कोल 25 साल निवासी बिझौली शुकलान है।
घायलों में थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी चालक फश्रार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हे। लोगों ने बताया कि बोलेरो चालक काफी ज्यादा शराब पिए हुए था।
रात में बारातियों के बीच हुआ था झगड़ा
घटना के पूर्व बारातियों के बीच रात में झगड़ा हुआ था। बाराती आपस में ही किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़े के उपरांत कुछ बाराती चले गए थे और बाकी बचे वहीं सो रहे थे। उन्हीं पर जीप चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि झगड़े की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई है।