Mauganj News: मऊगंज में तिलक में खाना बनाने आए हलवाई ने बच्ची के साथ किया बलात्कार, आरोपी धराया

लौर पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया

 

मऊगंज। बीती रात तिलक कार्यक्रम में खाना बनाए आए आरोपी ने एक बच्ची के साथ बलात्कार किया है। रात में उसको झांसा देकर सामान लाने भेजा और उसके साथ गलत हरकत की। बच्ची द्वारा जानकारी देने पर घर वालों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई जिसने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। 


बताया गया है कि तिलक कार्यक्रम में आई बच्ची के साथ एक आरोपी ने बलात्कार किया है। मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में दस साल की बच्ची बीती रात तिलक कार्यक्रम में आई थी। उसी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए आरोपी कृष्णपाल गिरी 24 साल साकिन तड़ौरा थाना लौर आया था। रात में सभी लोग तिलक कार्यक्रम में व्यस्त थे।

आरोपी ने बच्ची को रुपए देकर दुकान से तम्बाखू लाने भेजा दिया। इस बीच आरोपी भी उसके पीछे-पीछे चला गया। जब उसको एकांत मिला तो आरोपी ने बच्ची को पकड़ लिया और जबरदस्ती उसे खींचकर खेत तरफ ले गया। 


बताया गया है कि खेत में आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार किया और बाद में वहां से चला आया। घर आकर बच्ची ने मां को पूरी घटना बताई जिसके बाद तिलक कार्यक्रम में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाला आरोपी कार्यक्रम स्थल में ही मिल गया था जिसको पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी से थाने में पूछतांछ चल रही है।


घर वालों की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम, बच्ची को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा
रात में बच्ची घर वालों के साथ थाने आई थी। घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण हेतु एसजीएमएच लाया गया था जहां पर उसका इलाज डाक्टरों ने किया है। पुलिस ने अब पूरे मामले को जांच में ले लिया है।


इनका कहना है-
बीती रात बच्ची तिलक कार्यक्रम में थी। आरोपी उसी कार्यक्रम में खाना बनाने आया था जिसने बच्ची के साथ बलात्कार किया था। घर वालों की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया जिससे आगे की पूछतांछ की जा रही है।
-दिलीप सोनी, एसपी मऊगंज