Mauganj News: मऊगंज में रॉन्ग साइड से आई बाइक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार वृद्ध की मौत, बेटा जख्मी
शाहपुर थाना क्षेत्र से घायलों को उपचार के लिए लाया गया था अस्पताल
रीवा/मऊगंज। रांग साइड से आई बाइक ने मोटर साइकिल ने पिता-पुत्र को ठोकर मार दी जिसमें वे जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। लोगों ने ए बुलेंस को खबर दी लेकिन वह नहीं आइ। एमपीआरडीसी की एम्बुलेंस एक घंटे बाद आई जिसने घायलों केा आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जहांपिता की सांसे थम गई।
बताया गया है कि समय पर एम्बुलेंस न मिलने से एक्सीडेंट में घायल वृद्ध की मौत हो गई। रामकैलाश द्विवेदी 62 साल निवासी खटखरी थाना शाहपुर रविवार को अपने पुत्र के साथ सुबह मऊगंज आए हुए थे।
दोपहर दोनो लोग मोटर साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। वे लोग चौहना गांव के पास आए तो सामने से एक बाइक सवार रांग साइड से गाड़ी चलाते हुए आया और उसने पीड़ित की मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसकी वजह से दोनों लोग सड़क में गिरकर जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी।
बताया गया है कि आसपास के लोगों ने हादसे को देखकर एम्बुलेंस को खबर दी लेकिन एम्बुलेंस स्पाट में नहीं आई। घायल घटनास्थल में तड़पते रहे लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिल पाई।
आधे घंटे बाद टोल प्लाजा की एम्बुलेंस आई जिसने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।