Mauganj News: मऊगंज में मोबाइल के लिए युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नईगढ़ी थाना क्षेत्र से उपचार हेतु लेकर आये थे अस्पताल, परिजन सदमे में

 

मऊगंज। पिता ने बडा़ मोबाइल दिलाने से मना किया तो एक युवती ने अपने घर में फांसी का फंदा लगा ली। घर वाले तुरंत उसको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आये लेकिन काफँी प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बीती रात युवती की मौत हो गई। युवती के इस कदम से घर वाले गहरे सदमे में है। 


बताया गया है कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। गुनगुन शर्मा पिता अनसुईया शर्मा 19 साल ने एक दिन पहले अपने घर में फांसी लगाई थी। उस समय घर वाले दूसरे कमरे में थे तभी युवती ने कमरे के अंदर जाकर फांसी का फंदा लगा लिया।

घर वाले कमरे में गये तो युवती फांसी के फंदे में लटक रही थी। उस समय वह जीवित थी तो उसको नीचे उतार लिया। आनन-फानन में उसको घर वाले उपचार हेतु अस्पताल लेकर भागे। सीएससी से उसको एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया। 


बताया गया है कि बीती रात युवती की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवती को बड़ा मोबाइल चाहिए था जिसके लिए उसने अपने पिता से जिद की थी। पिता ने उसको मोबाइल दिलाने से मना कर दिया और डांट दिया था जिससे नाराज होकर युवती ने यह कदम उठा लिया। 


युवती के इस कदम से घर वाले भी हैरान है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि एसजीएमएच में एक युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। मर्ग डायरी आने के उपरांत प्रकरण की विवेचना की जायेगी।