Mauganj News: मऊगंज में शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार, आरोपी धराया

लौर पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना को जांच में लिया

 

मऊगंज। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ आरोपी ने बलात्कार किया। उसका शारीरिक शोषण किया और अब दूसरी जगह शादी कर रहा था। प्रेमिका ने विरोध किया लेकिन प्रेमी नहंी माना जिस पर युवती ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है। 


बताया गया है कि शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम बन्नई थाना लौर में रहने वाला आरोपी समीर खान का युवती के साथ तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने उससे शादी करने का वायदा किया था और शादी के नाम पर युवती के साथ लगातार बलात्कार कर रहा था। आरोपी ने बाद में उससे शादी करने से इंकार कर दिया और दूसरी जगह शादी कर रहा था। 


बताया गया है कि युवती को इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया और प्रेमी को दूसरी शादी करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। दोनों घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी जिसकी जानकारी होने पर युवती आज लौर थाने पहुंच गई। उसने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई। 


पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घटनाकारित करने वाला आरोपी बाहर भागने की फिराक में था जिस पर पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया हे।


इनका कहना है-
एक युवती ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी उसका प्रेमी था जिसने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया और अब दूसरी जगह शादी कर रहा था। आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।
- जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी लौर