Mauganj News: मऊगंज जिले में बाइक सवार तस्करों से पकड़ा गया गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार 

नवागांव के समीप हनुमना पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचा, 30 किलो गांजा जब्त 

 

मऊगंज । नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को पकडक़र सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके बयान के बाद सप्लाई को भी पुलिस ने दबोच लिया। तीनों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने पूछताछ में जुट गई है। बताया गया है कि मऊगंज जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा है। 

 

मुखबिर ने दी थी सूचना 
जानकारी के मुताबिक, हनुमना पुलिस को मोटर साइकिल से दो तस्करों के गांजा लेकर आने की सूचना मुखबिर ने दी थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और नवागांव के समीप नाकाबंदी कर दी गईं। कुछ देर बाद ही तस्कर गांजा लेकर वहां पहुंच गए जिनको पकडऩे में पुलिस ने देरी नहीं की। उनके पास से 20 किलो गांजा जब्त हुआ जिसको वे अपने गांव में बिक्री हेतु लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ के बाद उस व्यक्ति का नाम बताया जिसने उनको गांजा दिया था। पुलिस ने उक्त सप्लायर के घर रेड कार्रवाई कर उसको दबोच लिया। वह दस किलो गांजा अपने घर में भी छिपाए था जिसको भी जब्त कर लिया गया है।

 

बाहर से गांजा मंगवाकर करता है सप्लाई
बताया गया है कि तीनों आरोपियों से घंटो पुलिस ने पूछताछ कर गांजा तस्करी के बारे में सुरागशी का प्रयास किया। सप्लायर बाहर से गांजा मंगवाकर स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता था। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें विश्वजीत पटेल उर्फ बडक़े पिता विनोद कुमार पटेल 24, विनोद कुमार पटेल  उर्फ डाक्टर पिता छोटेलाल पटेल 48 साल साकिन गेदुरहट, कल्लू उर्फ कौशलेश पटेल पिता रामकृपाल 58 साल साकिन दुबगवां है। तीनों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने तस्करी को विवेचना में लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उनको जेल दाखिल कर दिया गया।

  • गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ा गया है। उनके बयान के उपरांत सप्लायर को भी दबोच लिया गया। तीनों आरोपियों के पास से तीस किलो गांजा जब्त हुआ है जो तीन लाख रुपए कीमत का है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।

- राजेश पटेल, टीआई हनुमना