Mauganj News: मऊगंज में चोरी करने वाले बदमााशों की गैंग बेनकाब, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता से लाखों रुपए के आभूषण व कैश आरोपियों से जब्त

 

मऊगंज। गत दिवस एक घर में घुसकर चेारी करने वाले बदमाशों की गैंग को पुलिस ने बेनकाब किया है। घटना कारित करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जो आदतन अपराधी है। उनके पास से चोरी गया सारा कैश व आभूषण बरामद हो गये है। पुलिस उनसे दूसरी घटनाओं के बारे में भी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि एक घर में चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। सत्यभान सोनी पिता मुनिमाधव सोनी साकिन चाकमोड़ थाना मऊगंज के घर में तीन दिन पहले अज्ञात चोरों ने घटना की थी। आरोपी घर से जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गये थे। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी थी। 


पुलिस को मुखबिर से तीन आरोपियों के घटना में शामिल होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस हरकत में आ गई और तीनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया है।


 जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें रविशंकर विश्वकर्मा उर्फ रवि पिता बुद्धसेन विश्वकर्मा 32 साल साकिन दुबगवां कुर्मियान थाना मऊगंज, संजीव उर्फ छोटू वर्मा पिता लालता प्रसाद वर्मा 19 साल साकिन चाक मोड़, जगन्नाथ केवट पिता रामसरोवर केवट 34 साल सातिकन मऊगंज वार्ड क्र. 3 है।


 आरोपी जगन्नाथ केवट पीड़ित के घर पास रहता था और उसको उनके परिवार के बाहर जाने की जानकारी थी जिस पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना की। सभी आरोपी आदतन अपराधी है और उनके विरुद्ध पहले से प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस उनसे दूसरी घटनाओं के संबंध में सुरागरशी के प्रयास कर रही है।


चोरी के बाद आरोपियों ने कर लिया था हिस्साबांट
इस घटना के उपरांत आरोपियों ने चुराया गया मशरुका आपस में बांट लिया था। रवि विश्वकर्म के पास से जेवर व 5200 रुपए नकद, संजीव वर्मा के पास से 4 हजार नकद व 46126 रुपए कीमत के आभूषण, जगन्नाथ केवट के पास से 1 लाख 71 हजार रुपए कीमत के आभूषण जब्त हुए है। सारा सामान आरोपी घर में छिपाये हुए थे जो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किये है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों ने घटना की थी। अपराध पंजीबद्ध कर घटनाकारित करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से उनके घर से चोरी गया सामान जब्त हो गया है। आरोपियों ने चोरी करने के उपरांत सारा सामान आपस में बांट लिया था।
- रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज