Mauganj News: मऊगंज में युवती के साथ बलात्कार करने वाला  फिरोज खान गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्यवाही, धमकाकर आरोपी ने किया था बलात्कार

 

मऊगंज। युवती को धमकाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी केा बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस की उसकी तलाश में दबिश दे रही थी जिसकी वजह से वह बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस उसे पूछतांछ हेतु थाने लेकर आई जिसने युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। 


बताया गया है कि युवती के साथ बलात्कार का आरोपी पुलिस के हांथ लग गया। आरोपी फिरोज खान निवासी मऊगंज ने एक युवती के साथ बलात्कार किया था। आरोपी ने उसको धमकाया और बाद में उसके दुष्कर्म किया। वह युवती का काफी समय तक शारीरिक शोषण करता रहा जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। युवती के घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो वे युवती को लेकर थाने आए और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।


 बताया गया है कि आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर में रेड कार्रवाई की गई थी लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस का दबाव उस पर बढ़ रहा था जिस पर वह बाहर भागने की फिराक में था। बीती रात वह वाहन का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसको मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

आरोपी खुद दो बच्चों का पिता है और युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां से न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया है।