Mauganj News: मऊगंज में विधायक प्रदीप पटेल के आंदोलन के बाद हटाया गया अतिक्रमण, सामान जब्त
हरिजनों के मकानों पर कर लिया गया था अवैध अतिक्रमण, विधायक ने दिया था धरना
मऊगंज। विधायक के आंदोलन का असर इस बार कुछ घंटों के अंदर ही सामने आ गया। बीती रात अतिक्रमण हटाने के लिए धरने पर बैठे विधायक के आंदोलन की वजह से आज सुबह प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और वहां पर अतिक्रमण हटाया गया। दो महिलाएं विरोध कर रही थी जिनको पकड़कर पुलिस थाने ले आई। सभी लोगों का सामान बाहर निकाल दिया गया है।
बताया गया है कि विधायक के अंादोलन की वजह से आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस बल भी स्पाट में पहुंचा। यहां पर तीन हरिजनों के मकानों पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था जिसकी वजह से आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। प्रशासन ने उनको खाली करवाने का प्रयास किया तो दो महिलाएं आगे आ गई और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगी।
बताया गया है कि पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया। बाद में जिन लोगों ने घरों में कब्जा किया था उनके सामानों को भी हटाया गया है। सामान उनका जब्त कर लिया गया है और उसे पंचायत भवन में रखवा दिया गया है। जिन लोगों ने कब्जा किया था वे सभी शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है।
काफी समय से कर रखा था अतिक्रमण
जिस जमीन में हरिजनों का घर बना था वह शासकीय है और उस जमीन पर आरोपी अपना अधिपत्य बताकर उनके मकान तक में कब्जा कर लिये थे। हरिजनों को यहां पर प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ था जिसकी वजह से गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती थी। प्रशासन ने विवाद को देखते हुृए यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।