Mauganj News: मऊगंज में एसपी की सक्रियता से बदमाश सांसत में, दर्जन भर वारंटी गिरफ्तार 

लौर थाना प्रभारी ने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान, वारंटियों के घरों मेें की छापेमारी 

 

मऊगंज। पुलिस अधीक्षक मऊगंज के निर्देश पर लौर थाने की पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने वारंटियों के घरों में दबिश दी और एक दर्जन वारंटियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ चल रही है। इनमें एक इनामी बदमाश भी शामिल है। बताया गया है कि मऊगंज जिले की एसपी रसना ठाकुर ने वारंटियों को पकड़ने हेतु सभी थानों को आदेशित किया था। लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने स्टाफ के साथ वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। वारंटियों के घरों में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक वारंटियों को पकड़कर सलाखों के डाल दिया गया। 


ये वारंटी किए गए गिरफ्तार
इनमें एक इनामी आरोपी सिरताज उर्फ बाबू अंसारी पिता मैनुद्दीन अंसारी 24 साल साकिन सीतापुर थाना लौर था। वह काफी समय से फरार चल रहा था। इसके अतिरिक्त पकड़े गए वारंटियों में गंगा पाल पिता चंदुल पाल उम्र 50 साल निवासी लौर, कन्हई पाल उम्र 52 वर्ष निवासी लौर काटन थाना लौर, प्रमोद कोल पिता राजेंद्र कोल उम्र 26 साल निवासी ग्राम खैरा थाना लौर सुनील शुक्ला पिता तिरयंब शुक्ला उम्र 24 साल निवासी ग्राम तदोरा थाना लौर, हरिपाल सिंह पिता मुन्नी लाल सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम पलिया त्रिवेणी सिंह थाना लौर, रज्जन प्रसाद कोल पिता छोटे लाल कोल उम्र 36 साल निवासी ग्राम पिढारिया सेंगर थाना लौर, सोनू कचेर पिता चित्रसेन कचेर उम्र 26 साल निवासी ग्राम तमरी थाना लौर, पुष्पधर पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम ढनगन थाना लोर, बासुदेव प्रसाद शुक्ला पिता शंकर प्रसाद शुक्ला उम्र 80 वर्ष निवासी तडौरा  थाना लौर, अवनीश पाल पिता रामलाल पाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम लौर काटन, राजेश सोंधिया पिता रामनरेश सोंधियां निवासी ग्राम चौंका सोनवर्षा थाना लौर शामिल हैं।