Mauganj News: मऊगंज के बहुती प्रपात में कूदे देवर और भाभी की दिखी लाश

नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना, बारिश की वजह से नहीं निकाल सके शव

 

मऊगंज। गत दिवस बहुती जलप्रपात में कूदने वाले देवर और ााभी की आज सुबह लाश बरामद हुई है। उनकी लाश पानी में ऊपर  आ गई थी। लाशों केा बाहर निकालने के लिए होमगार्ड जवानों की टीम पहुंची लेकिन बारिश की वजह से काफी पानी आ गया था जिस पर टीम नीचे नहीं उतर पाई और लाशों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बहुती प्रपात में कूदे देवर और भाभी की लाश बरामद हुई है। दिनेश साहू पिता रामलाल साहू 22 साल निवासी तिलिया बूढ़ थाना शाहपुर  गत दिवस अपनी भाभी शकुंतला साहू पति हरिलाल साहू 35 साल के साथ गायब हो गयास था।

वे लोग बहुती प्रपात के पास आए जहां उनके घर वाले भी आ गए थे। घर वाले उनको वापस लेकर जा रहे थे तो युवक हांथ छुड़ाकर भागा और बहुती प्रपात में जाकर कूद गया। उसके पीछे-पीछे भाभी ने भी बहुती प्रपात में छलांग लगा दी और घर वाले देखते रह गए। घटना के उपरांत पुलिस ने रीवा से होमगार्ड जवानों को बुलाया था।


बताया गया है कि होमगार्ड जवानों ने दो दिनों तक नदी में सर्चिंग की लेकिन उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार को सुबह उनकी लाश पानी में ऊपर आ गई जो प्रपात के पास ही किनारे फंसी हुई थी। होमगार्ड जवानों ने नीचे उतरकर लाशों को बाहर निकालने की कोशिश की।


शुक्रवार को नईगढ़ी क्षेत्र में काफी बारिश हो रही थी और बारिश की वजह से जलप्रपात में काफी पानी आ गया था जिसकी वजह से लाशों को बाहर निकालने का काम नहीं हो पाया है। सुबह फिर होमगार्ड जवान नीचे उतरने की कोशिश करेंगे और दोनों लाशों को बाहर निकलवाएंगे।


रिश्ते की भाभी की भरी थी मांग
बताया गया है कि देवर और रिश्ते की भाभी के बीच प्रेम प्रसंग चलता था। दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में घर वालों को भी जानकारी थी। दोनों लोग घटना के एक सप्ताह पहले गायब हो गए थे जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। उस दिन दोनों लोग बहुती प्रपात में आए और वहां देवर ने अपनी भाभी की मांग भरकर उससे शादी कर ली। इसकी रील बनाकर उन्होंने वायरल की थी। उसी समय घर वाले आ गए जो उनके संबंधों में आपत्ति करने लगे। इस बीच युवक जलप्रपात में कूद गया तो उसके पीछे-पीछे महिला भी जाकर पानी में कूद गई।


इनका कहना है-
बहुती प्रपात में देवर और भाभी ने कूदकर आत्महत्या की थी। दो दिनों से उनकी लाश खोजने के लिए सर्चिंग चल रही थी। शुक्रवार को गोताखोरों ने उनकी लाश को बरामद कर लिया है। अभी लाशों को बाहर नहीं निकलवाया जा सका है। काफी बारिश की वजह से पानी ज्यादा हो गया था। सुबह फिर से लाशों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा।
-जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी