Mauganj News: मऊगंज में कोरेक्स विक्रेताओं ने शराब कारोबारी पर किया हमला, पुलिस का भी था संरक्षण
लौर थाना क्षेत्र से घायल को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
मऊगंज। मऊगंज जिले में नशा कारोबारियों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद है। बीती रात कोरेक्स तस्करों ने शराब कारोबारी पर कातिलाना हमला कर दिया। दो लोगों को बुरी तरह पीटा जिसमें वे जख्मी हो गए। उनकी गाड़ी में दो पुलिसकर्मी भी बैठे हुए थे जो कोरेक्स विक्रेताओं के संरक्षण दाता बने हुए थे। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। दोनों युवकों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बताया गया है कि बीती रात कोरेक्स विक्रेताओं ने शराब कारोबारी पर8 हमला किया है। ग्राम खजुवा थाना लौर में रहने वालेा मनोज पटेल शराब दुकान में काम करता था। बीती रात वह एक अन्य व्यक्ति के साथ जा रहा था। रात करीब दो बजे चार पहिया वाहन से आए कोरेक्स तस्करों ने उनको रोक लिया।
गाड़ी युवक से उतरे और उनको गाड़ी से बाहर खींचकर मारने लगे। दोनों युवकों को डंडा व राड से जानवरों की तरह पीटा जिसमें एक युवक का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हालत में गिर गया। वहीं दूसरा युवक भी जख्मी हो गया जिसको भी काफी चोट आई थी। जिस गाड़ी से आरोपी हमला करने आए थे उसमें दो पुलिसकर्मी भी बैठे हुए थे।
बताया गया है कि घटना कारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। उनका संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटनाकारित करने वाले आरोपी कोरेक्स के विक्रेता है। रात में शराब दुकान के लोग भ्रमण करते है जिससे उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है और वे कोरेक्स की तस्करी नहीं कर पाते है। यही कारण है कि आरोपियों ने उन पर हमला किया है।
कोरेक्स तस्करों को है पुलिस का संरक्षण
एक तरफ तो अधिकारी नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते है और दूसरी ओर पुलिस के कर्मचारी कोरेक्स तस्करों के साथ मिलकर काम कर रहे है। ऐसी स्थिति में सावाल यह उठता है कि जब निचला स्टाफ कोरेक्स तस्करों का मददगार है तो फिर इस पर अंकुश कैसे लगेगा। आईजी व एसपी नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दावे करने से नहीं चूकते है। वहीं पुलिसकर्मी कोरेक्स तस्करों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है।