Mauganj News: मऊगंज में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत कलेक्टर व एसपी ने किया वृक्षारोपण
नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा वृक्षारोपण: संजय कुमार जैन
मऊगंज। जिले में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर संजय कुमार जैन तथा पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में समारोहपूवर्क पौधे रोपित किए। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मऊगंज जिले के नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके लिए हर व्यक्ति सहयोग करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में मऊगंज जिले के सभी पुलिस थानों और चौकियों के परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। सामूहिक रूप से सर्वाजनिक स्थलों में किए जाने वाले वृक्षारोपण में भी पुलिस विभाग भागीदारी निभाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सचि पाठक वा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर सैकड़ो पौधे रोपित किए गए।