Mauganj News: मुख्यमंत्री 7 सितम्बर को आएंगे देवतालाब
बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई; अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिय जायजा
मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज जिले में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में बहुती जलप्रपात पर्यटन स्थल तथा देवतालाब शिव मंदिर को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। समारोह में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे
बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहले पर्यटन स्थल जलप्रपात पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब पहुंचकर शिवमंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री देवतालाब स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
हेलीपैड निर्माण व्यवस्था के निर्देश
इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बहुती और देवतालाब में हेलीपैड निर्माण तथा सभास्थल में आवश्यक निर्माण एवं बेरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
तैयारियों का लिया जायजा
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था, आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, मंच की साज-सज्जा तथा कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के बाद विधायक देवतालाब तथा कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण करके की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
ये रहे उपस्थिज
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, एडीएम पीके पाण्डेय, एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
देवतालाब मंदिर का किया निरीक्षण
विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, कलेक्टर संजय कुमार जैन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में देवतालाब मंदिर का निरीक्षण भी किया।