Mauganj News: मऊगंज में जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठे

पथरहा गांव में तीन परिवारों की जमीन पर कब्जे का आरोप

 

मऊगंज। तीन हरिजनों के परिवार पर किए गए अतिक्रमण के विरोध में आज विधायक धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने की खबर मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वे विधायक से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा कर रहे है। विधायक पीड़ितों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग कर रहे है। 


बताया गया है कि मऊगंज विधायक एक बार फिर अतिक्रमण को लेकर धरने पर बैठ गए है। ग्राम पथरहा में हरिजन परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन मिला है जिसमें वे घर बनवाकर रहते है। उनके घरों में दूसरे लोगों ने कब्जा कर लिया है। वे उक्त जमीन पर अपना अधिकार बता रहे है जिसकी वजह से आज पीड़ित परिवारों ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के पास पहुंचकर गुहार लगाई। 


बताया गया है कि पूरे प्रकरण की खबर मिलते ही विधायक प्रदीप पटेल आज समर्थकों के साथ पथरहा गांव पहुुंच गए और उक्त स्थान पर धरने पर बैठ गए और वे उक्त स्थान से अतिक्रमण हटवान की मांग करने लगे।

धरने की खबर मिलते ही आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल स्पाट में पहुंचा। विधायक ने अधिकारियों ने उनकी जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है जिस पर अधिकारियों ने उनको जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए आश्वस्त किया है।


आसपास के दूसरे थानों का बल भी बुलाया
अतिक्रमण को लेकर विधायक के धरने से गांव में तनाव का वातावरण बनता दिख रहा है। तनाव को देखते हुए आसपास के दूसरे थानों के बल को भी बुला गया जो गांव में तैनात है ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो पाए। मौके पर काफी भीड़भाड़ है जिसकी वजह से भी पुलिस सतर्क है।