Mauganj News: लापता व्यापारी की मौत पर हत्या का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन

नईगढ़ी के बहुती जलप्रपात में मिली थी लाश, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 

मऊगंज। लापता व्यापारी की मौत पर घर वालों ने हत्या का संदेह जताया है। बीती शाम उनकी लाश जलप्रपात में देखी गई थी जिसके उपरांत पुलिस को सूचना दी गई। आज घर वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर ज्ञापन दिए है और उनकी मौत पर हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है।


बताया गया है कि लापता व्यापारी की मौत पर घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम चौंका सोनवर्षा थाना लौर में रहने वाले व्यवसाई अरविंद गुप्ता 45 साल गत दिवस घर से निकले थे और फिर गायब हो गए। 


घर वालों ने उनको काफी ढूंढा लेकिन उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चला जिस पर थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई गई। एक दिन पहले उनकी स्कूटी बहुती जलप्रपात थाना नईगढ़ी में मिली थी जिस पर उनके बहुती प्रपात में गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। बीती शाम उनकी लाश बहुती जलप्रपात के अंदर देखी गई।


बताया गया है कि इस घटना केा लेकर घर वालों ने उनकी हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। परिजन आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए और शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने उनको घटना की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।

परिजनों ने बताया कि उस दिन वे मजदूर को बुलाने के लिए घर से स्कूटी लेकर निकले थे। उसके बाद उनको कोई वहां लेकर गया और हत्या करके लाश को फेंक दिया। इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जिससे आरोपियों का पता चल सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।

 
लाश को निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम पहुंची

बहुती जलप्रपात में अधेड़ की लाश को बाहर निकालने के लिए आज आपदा प्रबंधन टीम को स्पाट में बुलाया गया है। आपदा प्रबंधन की टीम अब नीचे उतरकर लाश को बाहर निकालने की कवायद कर रही है।

कई घंटे की मेहनत के बाद आपदा प्रबंधन की टीम लाश को बाहर निकालने में कामयाब हुई। पुलिस ने उसको तुरंत पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने लापता अधेड़ के द्वारा आत्महत्या करने का संदेह व्यक्त किया गया है।


इनका कहना है-
लौर थाना क्षेत्र से गत दिवस एक व्यक्ति गायब हो गया था जिसकी लाश बहुती जलप्रपात में मिली थी। आज आपदा प्रबंधन टीम को बुलाकर लाश को बहुती प्रपात से बाहर निकलवाया गया है। घटना को विवेचना में लिया गया है। घर वालों ने जो संदेह जताया है उसकी भी पड़ताल की जा रही है।
-सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज