Mauganj News: मऊगंज में पांच माह बाद धराया महिला से बलात्कार का आरोपी, वीडियो किया था वायरल
हनुमना पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा, आरोपी से हुई पूछतांछ
मऊगंज। एक लड़की के साथ बलात्कार की घटनाकारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। वह अपने घर जाने की फिराक में था लेकिन स्टैण्ड में ही पुलिस ने दबोच लिया। उसने लड़की का वीडियो भी वायरल किया था जिसकी वजह से उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
बताया गया है कि एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी प्रवीण कुशवाहा पिता कृष्ण कुमार कुशवाहा 23 साल निवासी कोन थाना हनुमना ने एक लड़की के साथ बलात्कार किया था। आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया था और उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
लड़की की शादी हो गई तो वह शादी के बाद भी उस पर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। उसने संबंध बनाने से मना कर दिया तो पति उसके लउ़की का अश्लील वीडियो भेज दिया जिस पर लड़की ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का अपराध कायम किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था। पांच माह बाद वह अपने गांव वापस लौटकर आने की फिराक में था। बस स्टैण्ड पहुंचकर वह जैसे ही बस से उतरा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आरोपी को पूछतांछ हेतु थाने लाया गया और उसके मोबाइल की जांच की गई जिससे उसने लड़की का अश्लील वीडियो वायरल किया था। उसके वीडियो को पुलिस ने जांच हेतु जब्त कर लिया है। टीआई अनिल कांकड़े ने बताया कि घटना को विवेचना में लिया गया है। पूछतांछ उपरंात आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। अब आगे की विवेचना की जा रही है।