Mauganj News: मऊगंज में सरपंच पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला, फाड़े रिकॉर्ड
थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, एसजीएमएच किया गया रेफर
May 20, 2025, 17:06 IST
मऊगंज। सरपंच पर आरोपियों ने प्राणाघातक हमला किया है। हमले में वे जख्मी हो गये जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। सीएससी से उनको इलाज हेतु एसजीएमएच रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि हनुमना थाने की ग्राम पंचायत नाऊन कला के सरपंच पर आरोपियों ने कातिलाना हमला किया है। आरोपियों ने सरपंच पर राड व डंडे से हमला किया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिन्होंने बीच-बचाव किया। आरोपियों ने पंचायत के पूरे रिकार्ड भी फाड़ दिये। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। उनको इलाज हेतु सीएससी लाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया।