Mauganj News: मऊगंज जिले में अब तक 834.3 मिमी वर्षा दर्ज, कलेक्टर ने स्वयं सम्भाला मोर्चा

प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया तथा पानी की निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए

 

मऊगंज। जिले में एक जून से अब तक 834.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील मऊगंज में 758.2 मिलीमीटर, हनुमना में 904.9 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 839.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 209.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।


जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर ने लिया जायजा 
जिले में गत रात से हो रही लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी में जल भराव से निपटने के लिए लगातार बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मुदरिया एवं नईगढ़ी पहुंचकर जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा पानी की निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित व्यक्तियों को राहत केन्द्रों में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। राहत केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। 


पुल-पुलियों में वर्षा का पानी होने के कारण लोगों को इसे पार करने से रोके तथा जिले में जहाँ भी अतिक्रमण के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हुई हो वहाँ जेसीबी से अवरोध को हटाते हुए जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जल प्रपातों में लोगों को न जाने के लिए सचेत करते हुए ग्राम पंचायत तथा होमगार्ड के कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए।