Maihar News: मैहर के केजेएस सीमेंट के प्रायोजन में भव्यता से मनाया गया 'इंजीनियर डे'
देश के इंजीनियर्स की उत्कृष्टता का लोहा समूचे विश्व ने माना: गणेश सिंह
मैहर। भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर मनाया जाने वाला इंजीनियर डे जिला अभियंता एवं वास्तुविद संघ ने केजेएस सीमेंट के प्रायोजन में भव्यता व उत्साह से मनाया। स्थानीय ओम रिजॉर्ट में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज कटारे ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह रहे।
स्थानीय इंजीनियरों से खचाखच भरे हाल में सांसद गणेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के इंजीनियर्स की उत्कृष्टता का लोहा समूचे विश्व ने माना है और दुनिया के शक्तिशाली देश आज इसीलिए हमारी राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि इंजीनियर्स का योगदान समाज और देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। वे नवाचार लाते हैं, समस्याओं का समाधान करते हैं और हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं।
अमरपाटन विधायक राजेन्द्र कुमार सिंह ने, जिन्होंने अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत कनाडा में एक इंजीनियर के तौर पर की थी; कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उपस्थित इंजीनियरों को इंजीनियर दिवस की बधाई दी और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा । श्री सिंह ने इस तथ्य पर खुशी व्यक्त की कि अब इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इं मनोज कटारे ने कहा कि हमारे संघ के सदस्यों में ऊर्जावान लोग हैं, बस इन्हें अच्छी दिशा में प्रेरित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि संगठित रहें और अपने काम में लगातार उत्कृष्टता लाएं।
केजेएस सीमेंट के सीएमओ जुगल दुबे ने अपने संबोधन में इस बात के लिए खुशी जाहिर की कि हमें इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्रायोजित करने का अवसर मिला। समाज व देश के लिए अतिउच्च क्वालिटी का सीमेंट उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और आप सब के सहयोग से हमारा सीमेंट मध्य भारत का एक पॉपुलर ब्रांड बन चुका है। वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। टेक्निकल हेड आशीष सिंघई ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इंजीनियर डे के समारोह को मंचासीन एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, उत्तम बैनर्जी, रमेश जैन एवं चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने भी संबोधित किया। श्री सुखेजा ने अपने संबोधन में अभियंता संघ का आव्हान किया कि वह अपने दो-दो सदस्यों को शहर के एक-एक वार्ड में विकास कार्यों की देखरेख के लिए लगाएं।
अवास की पत्रिका हैबिटेट का विमोचन एवं वेबसाइट का लोकार्पण भी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला इंजीनियर कुमुद जैन एवं प्रथम वास्तुविद के तौर पर इंजीनियर आईपी सिंह का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल एवं सरस संचालन संघ के सचिव इं विपिन रमेश त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर अभियंतागण मनोज पांडे, आरके अग्रवाल, भास्कर भट्टाचार्य, राकेश त्रिपाठी, उमंग मलिक, बृजेश अरोड़ा, शिवम भारतीय, अनुज अग्रवाल, प्रकाश गौतम, बलराम गुप्ता, शिवम तिवारी, देवाशीष रल्हन, तरुण सोनी एवं शिशिर मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। केजेएस सीमेन्ट की ओर से सभी उपस्थित इंजीनियर्स को उपहार भेंट किए गए।