Maihar News: कमिश्नर और आईजी ने मैहर में नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
भीड़ प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए गए निर्देश
Sep 19, 2025, 16:12 IST
मैहर। शारदेय नवरात्रि में मैहर में माँ शारदा मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसे ध्यान रखते हुए कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत और कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने मेला स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कमिश्नर और आईजी ने अधिकारियों को नवरात्रि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। इससे पहले कमिश्नर और आईजी ने माँ शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।