MP Board Exam 2024: हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से; पेपर शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

परीक्षार्थी पीने के पानी की बोतल स्वयं लेकर जाएं, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी परीक्षा
 

          MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। 

रेगुलर - प्राइवेट दोनों का पहला पेपर 6 फरवरी को 

कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र मंगलवार 6 फरवरी को होगा। इस दिन विशिष्ट भाषा हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 8 फरवरी को अंग्रेजी भाषा का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 12 फरवरी को एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। मंगलवार 13 फरवरी को मनोविज्ञान तथा गुरूवार 15 फरवरी को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन का प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 16 फरवरी को बायोलॉजी तथा शनिवार 17 फरवरी को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस का प्रश्नपत्र होगा। 

5 मार्च को उर्दू तथा मराठी का प्रश्नपत्र
    मंगलवार 20 फरवरी को संस्कृत तथा बुधवार 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। शुक्रवार 23 फरवरी को समाजशास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी को मैथमेटिक्स तथा बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र तथा शनिवार 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 4 मार्च को कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी का प्रश्न पत्र होगा। मंगलवार 5 मार्च को उर्दू तथा मराठी का प्रश्नपत्र होगा।