Big Breaking: रीवा जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता यादव के विरुद्ध 25 में से 22 जनपद सदस्यों ने खोला मोर्चा, कमीशनखोरी के लगाए आरोप 

 

कमिश्नर रीवा संभाग से पदच्युत करने एवं भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग

 
 

Rewa News: रीवा।  जनपद अध्यक्ष संगीता यादव की तानाशाही, गैर कानूनी नियम विरुद्ध किये जाने बाले कार्यो को लेकर जनपद पंचायत रीवा के 25 सदस्यों में 22 सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुये आयुक्त रीवा संभाग रीवा को ज्ञापन पत्र जनपद सदस्य रूपा सीपी सिंह के नेतृत्व सौपा।

 ज्ञापन में मांग की गई है कि जनपद निधि, 15वां वित्त, राज्य वित्त आयोग की राशि विना जनपद सदस्यों के अनुमोदन के राशि वितरण में भारी पैमाने में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी की गई है, साथ ही सामान्य प्रशासन एवं सामान्य सभा की बैठक दिनांक 24.1.2024 को रखी गई थी जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा अस्वस्थ होने के कारण अपने पत्र क्रमांक 1950 दिनांक 23.1.2024 को पत्र जारी कर उक्त बैठक को श्रीमती सुरभि दुवे खण्ड पंचायत अधिकारी को करने हेतु अधिकृत किया। जिसके परिपालन में उक्त दिनांक को 18 जनपद सदस्य सहित विधायक प्रतिनिधि सेमरिया उपस्थित हुये। 

श्रीमती सिंह ने आगे बताया कि जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता राजेश यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता द्विवेदी अनुपस्थित रही। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से जनपद सदस्य श्रीमती उषा कोल कोल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की तभी ज्ञात हुआ कि अध्यक्ष संगीत राजेश यादव ने बैठक स्थगित करने का पत्र व्हाटशापगु्रप में भेजा, जब कार्यवाही रजिस्टर मगाया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त रजिस्टर अध्यक्ष अपनी मनमानी पूर्ण रैवेये कारण अपने घर ले गई हो जो विधि विरुद्ध गैर कानूनी है।

 ज्ञापन के समय जनपद सदस्यों में श्रवण मोहनलाल मिश्रा, भगवानदीन साकेत, शेषमणि पटेल, पुष्पा कोल, रामानुज कोल, सूर्यवती रजक, ममता पटेल, उषा साकेत, करुणा गुप्ता, ललिता साकेत, अन्नू चैरसिया, अर्चना मोले सिंह आदि सदस्यों ने आयुक्त रीवा संभाग रीवा, कलेक्टर रीवा, सी.ओ.रीवा से श्रीमती संगीता राजेश यादव को पदच्युत कर इनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच कराये जाने की मांग की है।