Vande Bharat Train: भोपाल से जबलपुर तक हुआ वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर बीच चलाई जाएगी।आज भोपाल जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ। यह ट्रेन सुबह 10:00 बजे के करीब इटारसी रेलवे जंक्शन पहुंची। ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन भी पहुंचे।

बता दें कि इससे पहले भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा चुकी है जिसे पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल से ही है झंडी दिखाई थी। जिसके बाद अब 27 जून को प्रदेश में एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों भोपाल जबलपुर और भोपाल इंदौर को प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इटारसी समेत नर्मदापुरम संभाग के रहवासियों को पहली वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिले जा रही है।


रेलवे के अधिकारियों के द्वारा दोनों ही रूटों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जल्द ही प्रदेशवासियों को देश की सर्व सुविधा युक्त एवं अत्याधुनिक ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। माना जा रहा है कि जबलपुर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल से चल कर दोपहर दो बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं जबलपुर से यह ट्रेन 14.30 बजे वापस चल कर शाम 19 बजे भोपाल पहुंचेगी। अभी ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है।  ये ट्रेन फिलहाल नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम हाल्ट लेकर जबलपुर तक जाएगी और इसी रूट से आएगी। इस ट्रेन से भोपाल से जबलपुर के बीच का सफर का समय सिर्फ 4:30 घंटे रहेगा। अभी अन्य ट्रेनों में 6 से 7 घंटे लगता है।