UPSC Result: रोमिल ने रोशन किया रीवा का नाम, UPSC की परीक्षा में अर्जित की 364 वीं रैंक

कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई रीवा से व 12वीं भोपाल से की पास, बिना कोचिंग मिली सफलता

 

मंगलवार को देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी के परिणाम सामने आए यूपीएससी 2022 के रिजल्ट में रीवा के रोमिल द्विवेदी  ने भी सफलता के झंडे गाड़े। आनंदनगर बोदा बाग निवासी संयुक्त आयुक्त सहकारिता केके द्विवेदी के पुत्र रोमिल ने यूपीएससी की परीक्षा में 364 वीं रैंक हासिल की है।


जानकारी के अनुसार वर्तमान में रोमिल द्विवेदी मुंबई में एक्सिस बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। जबकि वह रीवा के जवा तहसील के पुरैना गांव के पुश्तैनी निवासी हैं। रोमिल की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा रीवा में हुई, उन्होंने कक्षा दसवीं तक रीवा और उसके बाद 12वीं के परीक्षा भोपाल से पास की जिसके बाद मेरिट भोपाल से बीटेक किया उसके पश्चात आईआईएम इंदौर से एमबीए किया।

 28 वर्षीय रोमिल द्विवेदी के दादा स्वर्गीय रवि द्विवेदी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, पिता केके द्विवेदी संयुक्त आयुक्त सहकारिता भोपाल में पदस्थ हैं, जबकि चाचा प्रकाश द्विवेदी राज्य वित्त सेवा के अधिकारी है। बड़े भाई पन्ना में रेंजर है। रोमिल को यूपीएससी की परीक्षा पास करने की प्रेरणा अपने चाचा से मिली। शानदार सफलता अर्जित करने वाले रोमिल द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने कभी कोचिंग और ट्यूशन का सहारा नहीं लिया सिर्फ सेल्फ स्टडी की। बचपन से ही वह काफी कुशाग्र बुद्धि के थे। रोमिल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और पूर्वजों को दिया।