सिंगरौली में पेड़ से टकराई अनियंत्रित यात्री बस, 3 की मौत, दर्जन भर गंभीर 

 

सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदय विदारक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर घायलों की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरी गांव में बारात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

Live Good Morning संवाददाता पप्पू शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे हुआ। घटना के बाद वहां घायलों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक कपूर त्रिपाठी सदलबल घटना स्थल पहुँचकर घायलों को अस्पताल भिजवाने में लग गए।

जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज हेतु समुदाय स्वास्थ्य केंद्र माड़ा एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।