Ujjain Temple Dress Code: उज्जैन के मंदिर में मिनी स्कर्ट व कटी फटी जींस पर रोक, सेल्फी भी नहीं ले पाएंगे

मंदिर समिति ने की अपील- सनातनी कपड़े पहनकर आएं श्रद्धालु 

 

मंदिर के अंदर ड्रेस कोड को लेकर उज्जैन स्थित दस भुजा वाले प्रसिद्ध गणेश मंदिर प्रबंधन समिति ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके अनुसार अब अमर्यादित कपड़े पहने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार मंदिर के भीतर   मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस पहनकर नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही प्रांगण में सेल्फी लेने पर भी मनाही रहेगी। साथ ही श्रद्धालुओं से यह अपील की गई है कि वे सनातनी परंपरा अनुसार ही कपड़े पहनकर मंदिर आएं।


बता दे कि दस भुजा वाले प्रसिद्ध गणेश मंदिर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के श्मशान में स्थित है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिर के बाहर टंगा एक सूचनात्मक पोस्टर सभी को अपनी ओर खींच रहा है। दरअसल इसी पोस्टर के जरिए मंदिर के अंदर प्रवेश के नियम कायदे दर्ज हैं।  


इसके पहले मंदिर प्रबंधन द्वारा सेल्फी लेने पर भी रोक लगाई जा चुकी है। प्रबंधन के द्वारा गणेश चतुर्थी पर यह फैसला लिया गया था। जिसके बाद से इसका असर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि भक्तों को भगवान गणेश की तस्वीर लेने की अनुमति दी गई है।