Singhpur Rail Accident Update:  बस से ले जाए जा रहे रेल यात्री; कई अन्य ट्रेन रद्द, कई के रूट परिवर्तित 

South East Central Railway, Bilaspur की टीम व्यवस्था बनाने में जुटी, हो रहे हर संभव प्रयास 
 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस सेक्शन के शहडोल स्टेशन में निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस द्वारा अनुपपुर स्टेशन लाया जा जाएगा । तत्पश्चात अनुपपुर से ट्रेन द्वारा बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा ।

बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया जहां एक खड़ी मालगाड़ी से बिलासपुर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर टकरा गई। जबकि मौके पर तीसरी मालगाड़ी भी गुजर रही थी ऐसे में हादसे वाली मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी से जा टकराए और इंजन में आग लग गई। घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं घटना के बाद से ही कटनी बिलासपुर रेलवे में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द कर दी गईं, कई के रूट परिवर्तित किए गए हैं। ताजा अपडेट इस प्रकार है-

2.    19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3.  19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 मार्ग परिवर्तित गाड़ियां* 
 
1.    19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी।

2.    19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी ।