Sidhi News: रीति पाठक के कॉलेज से मिले घड़ी-कबंल मामले में 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सीधी में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन मामले पर हुई कार्यवाही 

 
riti pathak

गुड मॉर्निंग, सीधी। उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र सीधी नीलेश शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि विगत दो दिवसों में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए तीन प्रथक स्थानों से 2561 नग दीवाल घड़ी तथा 780 नग कंबल एफएसटी द्वारा जब्त किए गए हैं। उक्त प्रकरणों में एफएसटी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।


 उन्होने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर विधानसभा निर्वाचन में प्रचार सामग्री के रूप में प्रयुक्त होने की संभावना के दृष्टिगत एफएसटी द्वारा आर्या पैरामेडिकल कालेज सीधी से 2500 नग दीवाल घड़ी तथा 780 नग कंबल जब्त किए गए है। उक्त प्रकरण में मुनीन्द्र पाण्डेय, सिद्धार्थ मिश्रा तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को जमोड़ी सेंगरान से 56 नग दीवाल घड़ियां जब्त की गई हैं। इस प्रकरण में कौशल प्रसाद वर्मा तथा 02 अन्य अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना जमोड़ी में एफआईआर दर्ज की गई हैं।      


बता दें कि  भाजपा की सीधी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सीधी सांसद रीती पाठक के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि वाली एक घड़ी सोशल मीडिया में वायरल हो गई। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर प्रशासन के द्वारा रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आर्य पैरामेडिकल कॉलेज में छापेमारी कर काफी भारी मात्रा में घड़ी जब्त की गई है।


दरअसल जैसे ही घड़ी के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विनोद वर्मा को जानकारी लगी, उन्होंने तुरंत तहसीलदार, एसडीएम सहित कलेक्टर से इसकी शिकायत की। जहां शिकायत के उपरांत जांच किया गया और जांच में पाया गया की आर्य पैरामेडिकल कॉलेज में भारी मात्रा में घड़ी और कंबल बरामद हुए हैं। जिसके आधार पर आर्य पैरामेडिकल कॉलेज को सील कर दिया गया था।