SGMH Rewa Fire: संजय गांधी हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल में स्थित ICU गैलरी में भड़की आग, भगदड़

आईसीयू में फैला धुआं, मरीजों को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट

 

रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दूसरे तल की आईसीयू गैलरी में अचानक आग भड़क गई। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू हुआ इस दौरान आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीज और उनके परिजन बेहद दहशत में दिखे।

मामला शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है जब शॉर्ट सर्किट की वजह से नीचे रखे कूड़े के ढेर में आग भड़क गई धीरे-धीरे धुआं उठता देख लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को इसकी जानकारी दी। मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में सिक्योरिटी ने फायर इंजीनियर को मामले की सूचना देते हुए आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया।

आग के कारणों का पता चलते ही सबसे पहले अस्पताल बिजली को काट दिया गया ताकि आग फैलने से बचाया जा सके वहीं दूसरी ओर फायर सर्विस की टीम ने तत्काल एबीसी टाइप फॉर CO2 टाइप सिलेंडर माध्यम से जल्द ही आग में काबू पा लिया।

हालांकि आगजनी की इस पूरी घटना में आईसीयू के पूरे वार्ड में धुआं ही धुआं फैल गया। जिसके चलते मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है साथ ही वहां मौजूद लोग धोने से बचाव के लिए मास्क लगाए हुए नजर आए। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा गार्डों की सक्रियता और फायर फाइटर की मेहनत से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है नुकसान का आकलन भी कम ही किया जा रहा है।