SBI Branch Is being Evicted: MP के मंत्रालय भवन में बगैर किराए के चल रही SBI बैंक शाखा को किया जा रहा बेदखल

लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे विरोध, बैंक पर लगाया कोई सुविधा ना देने का आरोप

 

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रालय भवन के बेसमेंट में बड़ी तोड़फोड़ करने की तैयारी हो चुकी है। पिछले 30 साल से मंत्रालय में बिना किराए के बिजनेस कर रही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा को विस्तार के लिए भारत संचार निगम (BSNL) के कार्यालय को शिफ्ट करके जगह दी जा रही है।

कर्मचारियों ने एसबीआई शाखा का किया विरोध
 खास बात यह है कि मंत्रालय की बिल्डिंग 60 साल पुरानी हो चुकी है। कर्मचारियों ने इसका कड़ा विरोध किया है और कर्मचारियों को आरोप है कि इस शाखा को बंद करके दूसरी शाखा मंत्रालय में बुलाई जाए । क्योंकि एसबीआई ना तो कर्मचारियों को कुछ सुविधा देती है और ना ही सरकार को किराया देती है। नई बैंक सरकार को किराया भी देंगी और कर्मचारियों को सुविधा भी देगी।

न पेंशन मिलती, न लोन
 कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पेंशन का भुगतान भी नहीं किया जाता है। साथ ही लोन लेने के लिए उन्हें बैंक की दूसरी शाखा में भेजा जाता है। इसको लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है।