Rewa To Bhopal Flight: रीवा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए जाएगी पहली फ्लाइट, 1 घंटे में पूरा होगा सफर 

आखिरी चरण पर चल रहा एयरपोर्ट का निर्माण, उद्घाटन की तारीखों की घोषण जल्द ही 

 

रीवा। प्रदेश के 6वें रीवा एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जहां 1800 मीटर रनवे का काम पूरा हो चुका है वहीं यात्री बिल्डिंग और एटीसी टॉवर के कुछ काम पूर्णता की ओर हैं। कनेक्टिंग रोड के साथ रिंग रोड के साथ एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क पर भी काम चल रहा है। मामना जा रहा है कि फरवरी के आखिरी तक एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। 
  
इसी बीच खबर आ रही है कि रीवा एयरपोर्ट से पहली फ्लाईट प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए चलाई जाएगी। इस एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाने से रीवा से भोपाल का सफर करीब एक घंटे में पूरा हो सकेगा। सरकार द्वारा इंदौर व भोपाल से रीवा, दतिया, खजुराहो के लिए हवाई सेवा शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इन शहरों से कनेक्टिविटी होने के बाद कनेक्टिंग फ्लाइट से अन्य शहरों में जाने की राह भी आसान होगी। 

दरअसल केंद्र सरकार के बजट में इस बार छोटे शहरों में एयरपोर्ट विकसित करने के उद्देश्य से उड़ान योजना पर फोकस किया गया है। यही कारण है कि इसकी संभावना बन रही है कि जल्द ही बड़े शहरों के लिए रीवा से हवाई सेवा शुरू की जा सकती है। 


100 यात्रियों की क्षमता वाली बिल्डिंग तैयार 
रीवा एयरपोर्ट पर 100 यात्रियों की क्षमता वाली यात्री बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो रही है। बस फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। लाईट व पेयजल व्यवस्था का कार्य जारी है। वहीं पैसेंजर बिल्डिंग से एयरपोर्ट तक जाने के लिए कनेक्टिंग रोड का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।  जबकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( एटीसी टॉवर) का पूरा सेटअप दिल्ली में बनकर तैयार हुआ है। यहां केवल इंस्टाल किया जाना है। बता दें कि एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी टॉवर से उड़ान भरने और सुरक्षित लैंडिंग के लिए कमांड देने का काम किया जाता है।

सुरक्षा की भी व्यवस्था
यही नहीं एयरपोर्ट के चारों ओर की बाउंड्रीवॉल पूरी तरह से बनकर तैयार है।  बताया गया कि एयरपोर्ट में भविष्य में सौंदर्यीकरण के लिए भी तमाम काम किए जाने हैं। साथ ही एयरपोर्ट को सीधा रिंग रोड से भी कनेक्ट किया जाना है।  जिसके लिए भूमि अधिग्रहण कार्य किया जा चुका है। रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट में 2 दो क्रैश गेट का भी निर्माण किया जा रहा है, जो कि आपातकालीन स्थिति में उपयोग किए जाते हैं।


सतना-सीधी वालों के लिए सुविधा
चोरहटा हवाई अड्डा का मुख्य प्रवेश द्वार रिंग रोड की तरफ होगा। रिंग रोड तक मुख्य मार्ग बनाया जा रहा है। हालांकि रीवा वालों को हवाई अड्डा तक पहुंचने के लिए घूमकर जाना होगा। जो वर्तमान स्थित गेट से करीब 4 किमी लंबा पड़ेगा। दरअसल रीवा एयरपोर्ट में आसपास के सभी जिलों का दवाब रहेगा ऐसे में सीधी-सिंगरौली व सतना के लोगों को सहूलियत देने इंट्रेंस गेट बदल दिया गया है। जिससे वह रीवा शहर में प्रवेश किए बगैर बाहर से ही एयरपोर्ट तक पहुंच सकें। वहीं अब मुख्य मार्ग निर्माण के लिए प्रशासन फिर 26 एकड़ जमीन के भूअधिग्रहण  की जा रही है।

 

बता दें कि फरवरी 2023 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में बनने वाले एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। मध्य प्रदेश विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक  एएआई के साथ अनुबंध के बाद रीवा में काम करने के लिए टेंडर दे दिया था। अब करीब एक साल में यह एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार होने जा रहा है।