यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रीवा- पनवेल स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 24 अप्रैल से होगा 

पूर्व में 17 अप्रैल से होना था संचालन; 27 जून तक 10 फेरा लगाएगी Rewa - Panvel Summer Special Train

 

Rewa - Panvel Summer Special Train: रीवा से पनवेल (मुंबई) के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल की बजाय अब 24 अप्रैल से होगा। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से पनवेल (मुंबई) के बीच दस फेरा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

यह ट्रेन गाड़ी संख्या 01751- 01752 के रूप में चलेगी जिसके लिए अग्रिम रिजर्वेशन भी शुरू हो रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा शुरू की जा रही समर स्पेशल गाड़ी संख्या 01751 रीवा- पनवेल समर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को रीवा से चलेगी। जिसमें यह गाड़ी 24 अप्रैल से शुरू होकर 25 जून तक पटरी पर रहेगी। पूर्व में यह गाड़ी 17 अप्रैल से शुरू किए जाने की खबर मिली थी।

बता दें कि रीवा- पनवेल (मुंबई) स्पेशल ट्रेन रीवा से मध्यरात्रि 00.30 बजे रवाना होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया के रास्ते इटारसी 10:25 बजे पहुंचेगी। जहां से हरदा, खंडवा, भुसावल होकर 19:10 बजे नासिक रोड तथा 22:40 बजे कल्याण एवं 23:35 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

पनवेल से रवानगी 25 अप्रैल को 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल- रीवा समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 25 अप्रैल से 27 जून तक संचालित की जाएगी। जिसके तहत पनवेल स्टेशन से उक्त ट्रेन की रवानगी मध्यरात्रि 00.45 बजे होगी। यह ट्रेन पनवेल से प्रस्थान कर कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, हरदा के रास्ते 13: 05 बजे इटारसी पहुंचेगी। जहां से पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर के रास्ते 17:45 बजे कटनी पहुंचेगी। यहां से मैहर, सतना होकर 20:30 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

24 कोच की होगी ट्रेन
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रीवा- पनवेल- रीवा के बीच दस फेरा के लिए रेल चलाई जा रही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 24 कोच की होगी, जिसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कोच,1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 11 स्लीपर कोच, 4 जनरल कोच के साथ 2 एसएलआर कोच शामिल रहेंगे।

 रीवा- पनवेल- रीवा गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशन पर ठहराव लेगी। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से यात्रा के दौरान ट्रेन के साथ-साथ स्टेशन में कोविड-19 से संबंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपेक्षा की गई है। रीवा रेलवे स्टेशन सूत्रों की मानें तो रीवा तथा पनवेल के बीच चलाई जा रही 10 फेरा की समर स्पेशल के लिए रीवा से सीएसटी चलने वाली ट्रेन के रैक का उपयोग होगा।

Disclaimer: यह समाचार, सूत्रों से मिली जानकारी और Live Good Morning द्वारा विभिन्न स्रोतों से जुटाई सूचना पर आधारित है। यात्रीगण कृपया यात्रा के पूर्व रेलवे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीक रेलवे स्टेशन से पुष्टि अवश्य कर लें।