Rewa News: एमपी में पीएम नारेन्द्र मोदी करेंगे स्वच्छता सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
लाड़ली बहना योजना की बहनों की होगी स्वास्थ्य जांच: डॉ. मोहन यादव
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम बोले- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा पखवाड़ा
रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को स्वच्छता से सेवा अभियान के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता से सेवा पखवाड़े का मध्यप्रदेश से शुभारंभ करेंगे।
यह हमारे लिए गौरव की बात है। पखवाड़े के पहले दिन जिला स्तर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में लाड़ली बहना योजना के हितग्राही बहनों की स्वास्थ्य की जांच कराएं।
अभियान के दौरान रक्तदान शिविर, नमो मैराथन, नमो वन तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कलेक्टर इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ कर लें। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भी पूरी भागीदारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अधिक वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कराने के निर्देश दिए।
वीसी से डिप्टी सीएम हुए शामिल
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा से उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता से सेवा अभियान 17 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाएंगे।
आयोजित होंगें स्वास्थ्य शिविर
अभियान के शुभारंभ पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एनीमिया और क्षय रोग की जाँच की जाएगी। साथ ही रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक अभियान के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आवश्यक प्रबंध करें।
8 स्थानों में होगा कार्यक्रम
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भोपाल से शामिल मुख्य सचिव अनुराग जैन ने स्वच्छता से सेवा पखवाड़े की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ प्रमुख स्थानों भोपाल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, गुना और छिंदवाड़ा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 21 सितम्बर को नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से कमिश्नर बीएस जामोद, संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।