9 को विंध्य दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सतना में करेंगे आमसभा, रीवा संभाग को साधने की कोशिश 

15 दिनों में पीएम का जिले में दूसरा दौरा होगा,  तैयारियां तेज

 

मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी ९ को अपने विंध्य दौरे पर आएंगे। जहां वह चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सतना दौरे के माध्यम से विंध्य की 30 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। 

बता दें कि विंध्य क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है साल 2018  के चुनाव में बीजेपी ने 30 में से 24 सीटें अपने कब्जे में की थी। जबकि कांग्रेस को महज 6 सीटों से संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार मामला बीजेपी के लिए उस तरह नहीं है। तमाम सर्वे बीजेपी की सीटों की संख्या पिछले दफे के मुकाबले कम बता रहे हैं। यही कारण है कि बीजेपी लगातार विंध्य में पूरी ताकत लगा रही है।  

बता दें कि बीते 15 दिनों में पीएम का सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा। पीएम मोदी के सतना आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर गुरुवार को सतना के हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा।