PM Modi's MP VIsit: एक बार फिर MP के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, भोपाल से देशभर के 10 लाख बूथों को करेंगे संबोधित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी जानकारी, पीएम से मांगी गई रोड शो की अनुमति
मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश में दौरा बढ़ गया है। बीते दिनों रीवा दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री एक बार फिर से एमपी पहुंचने वाले हैं जिसकी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से प्रदेश में आने की संभावना है। जो कि बीजेपी और प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। जहां से पीएम देशभर के 10 लाख बूथों को डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस दौरान देशभर के चयनित ढाई हजार लोगों को मोदी जी सीधा संबोधित करेंगे
बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है इस दौरे में वह देश भर के 1000000 बूथों में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के डिजिटल रैली का प्रसारण देश के 10 लाख बूथों पर किया जाएगा। इसमे एमपी के 65 हजार 100 बूथ भी शामिल रहेंगे।
इस दौरान मोदी जी बूथ के सभी पदाधिकारीयो बूथ समितियों,बूथ प्रमुख पन्ना समितियों ,पन्ना प्रमुख को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के 38 लाख बीजेपी कार्यकर्ता डिजिटली एनरोलड है जो उस रैली में शामिल होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडियो शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल रैली के लिए सभा स्थल का चयन किया जा रहा है। पहले पीएम धार आएंगे फिर भोपाल आएंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम से रोड शो करने की अनुमति भी मांगी गई है।