NIA Arrested Terrorist: भोपाल और छिंदवाड़ा से पकड़े गए 11 संदिग्ध आतंकी, NIA व ATS ने तड़के दी दबिश

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब उत तहरीर के सदस्यों की हुई धरपकड़

 

मध्यप्रदेश में एनआईए और एटीएस ने बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए राजधानी भोपाल से 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है संदिग्ध आतंकी HUT यानी हिज्ब उत तहरीर से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही छिंदवाड़ा में भी एजेंसियों ने दबिश दी जहां एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईए के इनपुट पर एटीएस ने यह दबिश मंगलवार सुबह 5:00 से 6:00 के बीच दी राजधानी भोपाल में एजेंसियों ने ऐशबाग एवं बाग उमराव दुल्हा जवाहर कॉलोनी और बाग फरहत अफजा से सात संदिग्धों को पकड़ा है बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में भोपाल गैस पीड़ित संगठन चिनगारी ट्रस्ट से जुड़ा मोहम्मद वसीम भी शामिल है।

पकड़े गए लोगों के पास से संदिग्ध दस्तावेज एवं देश विरोधी सामग्रियां मिली है। आपको बता दें कि पहले भी मध्य प्रदेश से JMB, PFI, अलसुफ़ा से जुड़े संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं जिसके बाद अब HUT से जुड़े आतंकी पकड़े जाने से एजेंसियां अलर्ट हो गई है एक रिपोर्ट के अनुसार यह संगठन आईएसआईएस से भी अधिक खतरनाक है इसने अब तकरीबन 50 देशों में अपनी विचारधारा को फैलाया है