MPPSC Result: एमपीपीएससी 2021 में सातवीं रैंक लाकर विंध्य की बेटी आशिमा बनीं डिप्टी कलेक्टर, टॉप-10 सूची में 7 लड़कियां

आशिमा पटेल को तीसरे प्रयास में मिली सफलता, एनआईटी से की इंजीनियरिंग की पढ़ाई 

 


  रीवा। मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर ने गुरूवार की शाम एमपीपीएससी 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें सीधी जिले के शिवराजपुर निवासी आशिमा पटेल ने सातवीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनने के अपने सपने को पूरा कर लिया। आशिमा ने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की है। इसके पूर्व एमपीपीएससी 2020 में इन्होंने मुख्य परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इनका चयन नहीं हो पाया। मन में निराशा का भाव तो आया।


 हिम्मत न हारते हुए इन्होंने फिर से प्रयास किया और एमपीपीएससी 2021 में इनका चयन अंतत: डिप्टी कलेक्टर के पद पर हो गया। आशिमा के पिता धनेश पटेल और मां नमिता पटेल पेशे से शासकीय शिक्षक है। आशिमा के चाचा आरएन पटेल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में रसायन शास्त्र विभाग में प्रोफेसर हैं।


इंजीनियरिंग से किया ग्रेजुएशन
बताया गया है कि आशिमा बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी। सीधी के चुरहट स्थित सरस्वती विद्यालय से हायर सेकेण्ड्री की पढ़ाई करने के बाद इन्होने एनआईटी परीक्षा पास कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इंजीनियरिंग करते हुए ही इनके मन में प्रशासनिक सेवा की तरफ जाने का झुकाव हुआ और शुरू हुआ तैयारी का दौर। अंत में इन्होने डिप्टी कलेक्टर बन अपने सपने को पूरा कर लिया।
 


टॉप-10 में 7 लड़कियां, अंकिता टॉपर
एमपीपीएससी ने गुरुवार शाम राज्य सेवा परीक्षा-2021 की फाइनल चयन सूची जारी कर दी। चयनित अभ्यर्थियों के साथ अनुपूरक सूची भी तैयार की गई है। ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण इस बार भी 87% अभ्यर्थियों का ही अंकिता पाटकर परिणाम आया है। फाइनल नतीजों में टॉप-10 में 7 942/1575 अंक लड़कियां हैं। प्रदेश को 24 डिप्टी कलेक्टर सहित 243 अफसर मिल गए। कुल 290 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। 17 से 22 जुलाई 2023 को हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 25 नवंबर 2023 को आया था।

टॉप 10 लिस्ट
1. अंकिता पाटकर 942 अंक
2. अमित सोरी 921.25
3. पूजा चौहान 920
4. मनीषा जैन 917.50
5. प्रियंक मिश्रा 916.25 
6. प्रियल यादव 910.25
7. आशिमा पटेल 906.50
8. रितु चौरसिया 905.50
9. सृजन श्रीवास्तव 903.25
10. ज्योति राजोरे 902.75