MP Patwari Recruitment: पटवारी भर्ती परीक्षा बेदाग, चयनित पटवारियों को जल्द नियुक्ति देगी एमपी सरकार 

 

 ग्रुप-2 और सब ग्रुप-4 के रिजल्ट भी होंगे घोषित 

 

पिछले साल हुए पटवारी परीक्षा व परिणाम के बाद अब सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को लंबे इंतजार के बाद नियुक्तियां मिलने वाली हैं। दरअसल परीक्षा व परिणामों में गड़बड़ी की बात को लेकर प्रदेशभर में जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद नियुक्तियां रोक दी गई थीं। व प्रकरण की जांच शुरू की गई थी। अब जाकर जांच आयोग ने परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर ही नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक होल्ड किए गए ग्रुप-2 और सब ग्रुप-4 के परिणाम भी जल्द घोषित होंगे।

बता दें कि पिछले साल हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 में आया था। जिसके बाद लगातार परीक्षा व उसके परिणामों में धांधली के आरोप लगे, मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की खबर आई धीरे-धीरे सारे रिजल्ट पर ही प्रश्नचिंह उठने लगे। चुनाव के ठीक पहले इस तरह के माहौल को शांत करने के लिए तो तत्कालीन शिवराज सरकार ने जांच होने तक नियुक्ति पर रोक लगाते हुए रिजल्ट होल्ड कर दिया था। 

13 जुलाई 2023 की शाम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा था, इस परीक्षा में एक सेंटर के रिजल्ट पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। लिहाजा इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेंटर के रिजल्ट का पुन: परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। 

प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा की जांंच के लिए 19 जुलाई 2023 को आयोग गठित किया गया। यह जांच 8 महीने चली। जिसके बाद नई सरकार के गठन के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी। माना जा रहा है अब डॉ मोहन यादव सरकार जल्द ही नियुक्तियां देने का कार्य करेगी।