MP Patwari Exam 2023: पैरों से दी दोनों हाथों से दिव्यांग आमिन ने पटवारी की परीक्षा, मेरिट सूची में अव्वल
मेहनत और लगन से पाई सफलता, हर ओर से मिल रही है बधाइयां
कहते है कि अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहते हैं तो वह चीज आपको हर हाल में मिलती है। यह बातें लागू होती हैं देवास के आमीन मंसूरी पर। दरअसल आमीन मंसूरी दोनों हाथों से विकलांग है गरीब परिवार में जन्मे आमीन के पिता इकबाल मंसूरी टेलरिंग का काम करते हैं। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी आमिर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो आज वह चर्चा का विषय बन चुके है।
दरअसल आमीन मंसूरी दोनों हाथों से दिव्यांग होने के कारण पैरों से अपने सभी काम करते हैं यहां तक की पढ़ाई के दौरान लिखने का काम भी वह पैरों से ही करते हैं और ऐसे बड़े हौसलों और जिद की वजह से आमिन मंसूरी ने पटवारी की परीक्षा में सफलता हासिल की।
ऑनलाइन परीक्षा पैरों से दी
आमिन ने पटवारी परीक्षा का फार्म भरा। परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर से हुई थी। इसमें आमिन ने पैरों से सफलता की इबारत लिखी। इतना ही नहीं उन्होंने निःशक्त श्रेणी की मेरिट सूची में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वह पैरों से ही रोजमर्रा के काम भी करते हैं।
पढ़ाई लिखाई में रही विशेष रूचि
परिजनों के द्वारा बताया गया कि आमीन बचपन से ही पढ़ाई लिखाई के प्रति विशेष रूचि रखते थे। आमिन ने आठवीं तक पीपलरावां में पढ़ाई की। 2012 में 11वीं में स्कूल प्रोजक्ट में सोलर कूकर प्रोजेक्ट बनाया, जो राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ। इसके बाद इंदौर से स्नातक की। इस दौरान पैरों से कम्प्यूटर चलाने का अभ्यास किया।