MP News: एमपी के मऊगंज में महाकुम्भ स्नान कर वापस लौटते समय कार ट्रक से भिड़ी, महिला की मौत

मऊगंज के पटेहरा गांव के समीप बीती रात हुआ एक्सीडेंट

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मऊगंज में सामने चल रहे ट्रक चालक की लापरवाही से एक दूसरा हादसा बीती रात हुआ है जिसमें कार सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। रात में पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। घायलों का डाक्टरों की देख-रेख में चल रहा है। 


बताया गया है कि महाकुम्भ यात्रा करके लोग वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। गुजरात के अहमदाबाद से कुछ लोग कार में सवार होकर प्रयागराज में स्नान करने गए थे। बीती रात वे लोग मिर्जापुर में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। वहां से बीती रात सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे।

रात को वे मऊगंज के पटैहरा गांव के पास आए तो सामने चल रहे ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक वाहन को रोक दिया। पीछे चल रहे कार का चालक उसे समझ नहीं पाया और कार सीधे ट्रक से टकरा गई। दुघ्रटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। 


बताया गया है कि रात में घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। सभी घायलों को बाहर निकालकर उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर में रखवाया गया है। दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हेाने की जानकारी सामने आई है। हादसे की खबर मिलते ही गुजरात से उनके घर वाले भी मऊगंज के लिए चल दिए हैं जिनके देर रात तक रीवा पहुंचने की उम्मीद है।


भरी ट्रैक्टर पलटने से 40 जख्मी
बीती रात कुंभ यात्रा करके वापस आ रहे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से जख्मी हो गए। उसमें कई लोग सवार थे जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों को काफी चोटे आई हैं। रात में पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि रीवा से कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुंभ स्नान करने गए थे। बीती रात सभी लोग वापस आ रहे थे। 


रात में ट्रैक्टर कलवारी के पास आया तो सामने से आने वाली बस की लाइट चालक की आंख में पड़ी और वह आगे समझ नहीं पाया। ट्रैक्टर सड़क के किनारे उतरकर पलट गया जिससे उसमें बैठे 40 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को रात में गंगेव सीएससी लाया गया। 25 को काफी ज्यादा चोट थी जिस पर उनको एसजीएमएच के लिए रेफर किया गया है।