MP News: आखिर कब तक शुरू होंगे सीधी-सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज, डिप्टी सीएम से है लोगों को बड़ी उम्मीदें

प्रदेश में 18 मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन, नए सत्र से प्रवेश शुरू करने की है चुनौती 

 

भोपाल। प्रदेश भर में कई मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राज्य सरकार के कई दावे और वादे हैं। जिनमें से विंध्य के भी दो जिलों सीधी और सिंगरौली का नाम शामिल हैं, जहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया जारी है। लेकिन इन कॉलेजों को संचालन कब तक शुरू हो सकेगा, यह बड़ा सवाल है। कहा जा रहा है कि आने वाले सालों में एमपी के हर जिले में पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की मंशा है। विंध्य के राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी हैं। ऐसे में यहां के लोगों की उनसे  उम्मीदें भी काफी ज्यादा हैं। 


वर्तमान की बात करें तो प्रदेश भर में कुल 32 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं, जिनमें से 14 बाकायदा संचालित हैं, जबकि लगभग 18 मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन हैं। माना जा रहा है लगभग आधा दर्जन नए मेडिकल कॉलेजों में इसी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश दिए जाने की तैयारी है। जिसमें विंध्य के सिंगरौली का नाम भी शामिल हैं।  लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती कॉलेज भवन का समय पर निर्माण कार्य पूरा करना है। कॉलेज की बिल्डिंग समय पर तैयार कर ली गई तो प्रवेश लेने के साथ ही अगले वर्ष अक्टूबर या नवंबर से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत पदों पर नियुक्ति को हरीझंडी भी मिल गई है। जबकि सीधी में पिछले साल सितंबर में भूमिपूजन किया गया। तत्कालिक सीएम शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में इस कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। यहां राज्य प्रवर्तित योजना के तहत कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। 

निर्माणाधीन  मेडिकल कॉलेज भवन,  सिंगरौली


 

डिप्टी सीएम से लोगों को उम्मीदें 
विंध्य के रीवा को विकास के मामले में प्रदेश के बड़े शहरों की श्रेणी में लाने वाले डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेेंद्र शुक्ला से लोगों की उम्मीदें इसलिए भी बढ़ी हैं क्योंकि वह अपने विकासवादी सोच के लिए भी प्रसिद्ध हैं। विशेषकर उनके अपने क्षेत्र विंध्य के लोगों का यह मानना है कि सीधी व सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। अब उपमुख्यमंत्री कैसे इन मेडिकल कॉलेजों का जल्द से जल्द संचालन करवाते हैं यह देखना होगा।

तात्कालिक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था सीधी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन 


 

अभी यह है चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थिति 
वर्तमान में प्रदेश में 32 सरकारी मेडिकल कालेज शुरू हो चुके या होने वाले हैं। जिनमें से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, विदिशा, रतलाम, दतिया, खंडवा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और सतना कालेज जिनमें प्रवेश हो रहा है। जबकि ङ्क्षसगरौली, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, श्योपुर एवं मंडला में केंद्र प्रवर्तित योजना से जल्द शुरू होंगे। वहीं राज्य प्रवर्तित योजना से सीधी, छतरपुर, टीकमगढ़  सिवनी,  बुधनी, उज्जैन, दमोह, खरगोन, धार, मुरैना, भिंड, बालाघाट में कॉलेज का निर्माण कार्य जारी है।