MP News: खजुराहो स्टेशन पर होगी मंदिरों की झलक, रेलवे ने जारी किया विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले स्टेशन का मॉडल
खजुराहो सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा- बुंदेलखंड की जनता के लिए खुशी का अवसर
छतरपुर पुरातन कला-संस्कृति और मंदिरों को लेकर विश्व प्रसिद्ध खजुराहो को पर्यटन के नक्शे पर और उभारने के लिए यहां के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। रेलवे ने नए स्टेशन का मॉडल जारी कर दिया है। विशेष लाइटिंग से नया स्टेशन सोने की तरह चमकेगा। इसमें खजुराहो के पौराणिक मंदिरों के साथ देश के प्रमुख मंदिरों की झलक होगी।
इसके अलावा बुंदेलखंड के गौरव महाराजा छत्रसाल की झलक भी दिखाई देगी। मॉडल लॉन्च होने बाद कहा जा रहा है कि स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। रेलवे के जीएम और डीएम ने नए स्टेशन पर प्रेजेंटेशन भी दिया स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। वर्ल्ड हैरिटेज साइट, आइकॉनिक सिटी खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश की आइकॉनिक सिटीज में शामिल किया है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है। खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किए जाने से खजुराहो और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास भी पैदा होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सासद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की लॉन्चिंग बुंदेलखंड की जनता के लिए खुशी का अवसर होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।