MP News: जय श्रीराम बोलने पर 7वीं के छात्र को पीटने वाले टीचर व स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार 

घटना के बाद परिजनों ने शहडोल के बुढ़ार थाने के बाहर किया हंगामा 

 

खबर एमपी केे शहडोल जिले से है जहां एक प्रायवेट स्कूल में जय श्री राम बोलने पर एक शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी लगते परिजन ने बवाल कर दिया और हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजन आरोपी टीचर व स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। 

बढ़ते बवाल को देखते ही थाने के पुलिस बल ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी टीचर और स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला शहडोल जिले के बुढ़ार कस्बे में स्थित ग्रीन वेल्स पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है।


परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर जब क्लास में कोई शिक्षक मौजूद नहीं थे। तभी सातवीं कक्षा के नितिन गुप्ता ने जय श्री राम के नारे लगा दिए। जिसको सुनकर बाहर से गुजर रहे अंगे्रजी के टीचर अब्दुल वाहिद ने छात्र को बुलाकर उसको पीट दिया। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने स्कूल के डायरेक्टर डायरेक्टर शरीफ नियाजी से इस बात की शिकायत की लेकिन उन्होंने भी उसे डांटकर भगा दिया। पूरी घटना की जानकारी छात्र ने अपने परिजनों को दी।  


मौके पर पहुंचे एडीजीपी
 परिजनों व हिंदू वादी संगठनों के विरोध के बाद तत्काल स्कूल शिक्षक व डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। व एहतियातन स्कूल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। इतना ही नहीं  स्थिति बिगड़ते देख एडीजीपी डीसी सागर मौके पर पहुंचे।  कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला। उन्होंने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था कायम है। सभी लोग सद्भाव के साथ मिलकर 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।