MP News: प्रदेश के कॉलेजों में फिर शुरू हो सकते हैं छात्रसंघ के चुनाव, तैयार हो रही  2024- 25 की गाइडलाइन 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी प्रत्यक्ष प्रणाली चुनाव का पहले कर चुके हैं समर्थन 

 

प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के विद्यार्थियों में नेतृत्व की क्षमता विकिसत करने के लिए इस साल विश्वविद्यालयों व कालेजों में छात्रसंघ चुनाव होने की संभावना है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024- 25 की गाइडलाइन तैयार करना शुरू कर दिया। 


इस बार चुनाव की संभावना इसलिए है क्योंकि वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रस्ताव तैयार कराया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेजा था। लेकिन कतिपय कारणों से चुनाव नहीं हो सके थे। लेकिन इस बार वे खुद मुख्यमंत्री हंै, इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद छात्रसंघ के चुनाव होने की पूरी संभावनाएं दिख रही हैं।


 

इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने प्रत्याक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग की है, ताकि निष्पक्ष नेता को चुना जा सके। बता दें, कि 2017 के बाद प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं। आचार संहिता खत्म होने के चाय विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में इसको तैयारियां शुरू होंगी। 

 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चुनाव के लिए 15 दिन का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। एबीवीवी के सदस्यों का कहना है कि 2017 में पिछली बार उच्च शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी महाविद्यालयों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए गए थे। इसको ना तो छात्र संगठन ने माना था और न ही तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका समर्थन किया था। उच्च शिक्षा मंत्नी रहते हुए उन्होंने प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने को लेकर सरकार को पत्र भी लिखा था। प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली में कॅालेज का कोई भी विद्यार्थी छात्रसंघ का चुनाव लड़ सकता है।