MP News: सीएम के आदेश के बाद भी पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा साप्ताहिक अवकाश
वीकली ऑफ तो दूर नही मिल रही इमरजेंसी में छुट्टी
कई वर्षों से लगातार चुनावी घोषणा के दरमियान देखा गया कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं रात दिन कर रहे ड्यूटी की पीड़ा झेल रहे कर्मचारियों को मद्देनजर नजर रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार कई बार घोषित किया गया था कि अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देते हुए शारिरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से बचाये जाने का काम किया जाएगा। कारण की लगातार कई वर्षो से देखा जा रहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारी रात दिन सेवा देते हुए एक ओर जहां लाइन आर्डर के साथ शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे को लेकर काम कर रहे है तो काम के अधिकता की वजह से 80 प्रतिशत कर्मचारी हाइपरटेंशन एवं बीमारी के शिकार होते देखे जा रहे है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक घोषणा पुलिस विभाग के कर्मचारियों के हित को लेकर किया था कि कठिन परिश्रम करने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सप्ताह में 1 दिन अपने घर परिवार एवं रिश्तेदार के साथ शारीरिक सुरक्षा को लेकर अवकाश दिया जावेगा जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल.के पत्र कमांक : पुमु/3/कार्मिक /7/ 1981 / 2023 भोपाल, दिनांक 04.08.2023 को एक आदेश भी जारी हुआ था जिसमें प्रदेश भर के समस्त जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक, मध्यप्रदेश. पुलिस आयुक्त नगरीय, भोपाल/इंदौर. को भी आदेशित किया गया था जो 28.7.2023 को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में पुलिस परिवार समागम के दौरान मैदानी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के संबंध में जारी आदेश के संबंध में दिनांक 4.8.2023 को पुलिस महानिदेशक द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेसिंग में चर्चा के दौरान दिये गये निर्देशों का स्मरण किये जाने की बात कही गई थी
ये जारी हुआ था आदेश
कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले मैदानी स्तर पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिनांक 07.08.2023 से दिया जावे।थाने में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी करने पश्चात् पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार देय होगा तथा साप्ताहिक अवकाश के उपभोग के बाद अगले कार्यदिवस में प्रात: गणना (09.00 बजे) वापस आमद देना होगा।
पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में थानाप्रभारी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने का रोस्टर तैयार कर पालन सुनिश्चित करेंगे।साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी / कर्मचारी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी होंगे।