MP News: मध्यप्रदेश मेें पचास हजार करोड़ के केन-बेतवा लिंक परियोजना सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए सरकार के पास इंजीनियर नहीं
2028 तक पूरा करना है काम, 196 अधिकारियों-कर्मचारियों की दरकार
भोपाल। महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना केन-बेतवा लिंक को 2028 तक पूरा करना है, लेकिन इसके लिए इंजीनियरों की दरकार है, लेकिन सरकार के पास इंजीनियर नहीं हैं। परियोजना का मुख्यालय छतरपुर में स्थापित किया गया है। इस परियोजना से करीब 10 लाख हेक्टेयर में सिंचाई और पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाना है।
केंद्र सरकार ने इसके लिए करीब 1200 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं, लेकिन दोधन डैम निर्माण के लिए 4500 करोड का टेंडर अभी तक मंजूर नहीं किया है। केन-बेतवा लिंक परियोजना में एमपी और यूपी के 13 जिले शामिल हैं। इस परियोजना में मध्यप्रदेश के 9 जिले शामिल हैं। पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी और रायसेन हैं।
इस परियोजना से करीब 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई हो सकेगी और 62 लाख लोगों को पीने का साफ पानी मिल सकेगा। इसके तहत 103 मेगावाट हाइड्रो पावर और 27 मेगावाट की क्षमता वाला सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाना है। बुंदेलखंड के के लिए बरदान साबित होने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना में 6 हजार 17 हेक्टेयर भूमि आ रही है।
इसके लिए 9 राजस्व और 13 वन ग्रामों का विस्थापन करना है। डूब क्षेत्र में आने वाले पन्ना जिले के 22 गांवों को विशेष पैकेज देने के लिए शिवराज कैबिनेट ने 9 सिंतबर 2023 को मंजूरी दी थी। भारत सरकार ने केन-बेतवा नदियों को लिंक करने के लिए 44 हजार 605 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस योजना में 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार खर्च करेगी। शेष दस फीसदी राशि एमपी और यूपी सरकार खर्च करेगी।
4500 करोड़ रुपए का टेंडर केंद्र को मंजूरी के लिए भेजा
इस प्रोजेक्ट के लिए दोधन डैम का निर्माण मध्यप्रदेश में किया जाना है, जिससे करीब 2.71 लाख किमी लिंक नहर का निर्माण किया जा सके। दोघन डैम का निर्माण कराने मध्यप्रदेश सरकार ने जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार को जनवरी 2024 में 4,500 करोड़ का टेंडर मंजूरी के लिए भेजा है, लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिल सकी है।
करीब 42 जलाशयों का निर्माण भी कराया जाना है। केंद्र सरकार ने डूब प्रभावित गांवों का विस्थापन और भू-अर्जन के लिए 1200 करोड़ की राशि मप्र सरकार को दी है, लेकिन अभी तक 22 गांवों का विस्थापन भी नहीं हो सका है और निजी भूमि के अधिग्रहण का मामला भी अटका हुआ है।
खाली पड़े इंजीनियरों के पद
जल संसाधन विभाग में ईएनसी के तीन, चीफ इंजीनियर के 13, अधीक्षण यंत्री के 55, कार्यपालन यंत्री के 105 सहित 240 एसडीओ (सहायक यंत्री) आदि के पद मंजूर हैं, लेकिन सभी पदों पर प्रभार और संविदा पर इंजीनियरों को रखकर काम चलाया जा रहा है। यहां तक कि ईएनसी भी रिटायर अधीक्षण यंत्री हैं और वह संविदा पर प्रभारी ईएनसी बने हुए हैं। विभाग में केवल पांच रेगुलर अधीक्षण यंत्री कार्यरत हैं, इनमें से दो एनवीडीए और 3 जल संसाधन विभाग में काम कर रहे हैं।
हर परिवार को 12 लाख 50 हजार का अनुदान
केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत डूब प्रभावित 22 ग्रामों की भूमि को सहमति से क्रय करने और प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करने के उद्देश्य से विशेष पुनर्वास पैकेज देने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला 9 सिंतबर 2023 को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था।
डूब क्षेत्र में क्रय-अर्जित किए जाने वाले भूमि के लिए प्रति हेक्टेयर कलेक्टर गाइड लाइन की दर से निर्धारित मूल्य और राशि का 100 प्रतिशत सोलेशियम राशि अथवा प्रति हेक्टेयर 12 लाख 50 हजार रुपए की दर से एकमुश्त राशि (जो भी अधिक हो) देय होगी। इसके अतिरित विस्थापित हो रहे प्रत्येक परिवार को कम-से-कम 12 लाख 50 हजार रुपए विशेष अनुदान के रूप में देय होगा।
प्राधिकरण ने मांगे 196 इंजीनियर और कर्मचारी
केन बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण का मुख्यालय छतरपुर में बनाया गया है। इसके लिए जल संसाधन विभाग के ईएनसी शिरीष मिश्रा के हस्ताक्षर से 2 दिसंबर 2024 को जारी आदेश में परियोजना में पदस्थ करने के लिए इच्छुक शासकीय सेवक से अपनी सहमति के साथ आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए विभाग ने सभी चीफ इंजीनियर, एनवीडीए, आयुक्त भू-अर्जन बाणसागर, आयुत कमांड क्षेत्र से भी अधिकारियों की डिमांड की है। प्राधिकरण में अतिरिक्त परियोजना संचालक अधीक्षण यंत्री एक, कार्यपालन यंत्री 5, सहायक यंत्री 15, अधीक्षक एक, उपयंत्री 44, सहायक ग्रेड एक- 16, सहायक ग्रेड-दो 25, सहायक ग्रेड तीन 36, अमीन 16 सहित कुल 196 अधिकारियों और कर्मचारियों की आवश्यकता है। वे प्रतिनियुक्ति पर परियोजना में पदस्थ किए जाएंगे।